जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सह सचिव सोनारी थाना समिति के सुधीर कुमार पप्पू न उपायुक्त को आवेदन देकर सोनारी थाना क्षेत्र के विभिन्न बुनियादी समस्याओ को दुरुस्त करने की मांग की है |
वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उपायुक्त से आग्रह किया है की सोनारी थाना सहित जिला के सभी थाना में परामर्श – सह – समझौता मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने से छोटी छोटी विवादों को लेकर आपसी मनमुटाव , घरेलु समस्या , विवाहिक – विवाद , बस्ती मुहल्ला की जान समस्याओं आदि का समाधान आपसी समझौता कर त्वरित न्याय दोनों पक्षों को मिल सकेगा |
सोनारी विस्तृत जानबहुल क्षेत्र होने से आमजनों के सुविधा के लिए एक निःशुल्क केंद्र हो ,तथा जिले में केंद्रीय शांति समिति का पुनगर्ठन एवं समाज के हर वर्ग के जिम्मेदार बुद्धिजीवि ( पत्रकार , डॉक्टर , अधिवक्ता , शिक्षक ) सेवानिवृत अनुभवी न्यायिक , पुलिस पदाधिकारी , समाजिक कार्यकर्ता , महिलाओं को सही भागीदारी होना एवं केंद्र समिति का एक स्थाई संपर्क कार्यालय भी होना अत्यंत आवश्यक है