जमशेदपुर, 31 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 632वें नेत्र शिविर का समापन यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय हुआ। स्व. सोना देवी के पुण्य स्मृति में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित हुए नेत्र शिविर में ऑपरेशन योग्य हायपर मैच्योर 26 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह के साथ डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में रविवार को सम्पन्न हुआ। आज ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों को चश्मा, दवा प्रदान कर विदा किया गया इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा नेत्र रोगियों के आँखों की पट्टी खोलकर जांच की गयी,
जिसके पश्चात सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी कमल किशोर लड्डा, रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, मुख्य रूप से उपस्थित थें। शिविर के संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 633वां नेत्र शिविर, बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में 5 से 7 फरवरी तक कस्तूर बेन छगनलाल दयाल जी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में स्व. शशि भाई आडेसरा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। स्व. शशि भाई आडेसरा की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन 8 फरवरी को रेड क्रॉस भवन, साकची में किया जायेगा। इन दोनों शिविरों में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी सहयोगी की भूमिका में रहेगी