मुंबई के वडाला में 38 मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई के वडाला में स्थित 38 मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे मुंबई के वडाला में एक 38 मंजिला इमारत में आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने या फंसे होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि एंटॉप हिल में वडाला बस डिपो के पास दोस्ती एम्ब्रोसिया बिल्डिंग की 26वीं और 27वीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं।
अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मुंबई फायर ब्रिगेड, बेस्ट, पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और नागरिक कर्मचारी आग बुझाने के काम के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।”