चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : मंझौल ओ०पी० अन्तर्गत पबड़ा गाँव में घर से स्कूल जाने के लिए निकली तीन नाबालिग लड़कियों जो 31 मई 023 को समय करीब 5:45 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पबड़ा पढ़ने जाने के लिए निकली थी वापस अपने घर नहीं लौटने की स्थिति में आवेदिका पुरो देवी के लिखित आवेदन के आधार पर चेरियाबरियारपुर मंझौल थाना कांड सं0 135 / 023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वही
पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० अजीत कुमार ओ०पी० अध्यक्ष मंझौल, पु०अ०नि० जियाउद्दीन खान, मंझौल ओ०पी०, महिला सशस्त्र बल मंझौल ओ०पी० को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना , आसूचना संकलन एवं
सी०सी०टी०मी० फूटेज का अवलोकन करते हुए सूचक मो० राजा पे० मो० एजाज सा० कमला एवं नजम साही पे० मो० सफिक के सहयोग से गायब नाबालिक लड़कियों को पटना रेलवे स्टेशन के बाहर चाय दुकान के पास से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ में नाबालिक लड़कियों के द्वारा बताया गया कि इनके परिजनों के द्वारा रिल्स बनाने अन्य कार्यों को लेकर मारपीट एवं डाट-फटकार किया था जिसके कारण 31 मई 023 को तीनों लड़कियों के द्वारा घर से भाग कर कलकत्ता जाने व काम ढूंढकर तीनों एक साथ रहने का प्लान बनाया गया। सभी ने अपनी किताब अपनी सहेली के घर पर छोड़कर टेम्पु से सभी लड़किया बेगूसराय रेलवे स्टेशन गई और ट्रेन पकड़ कर भागलपुर चली गई। पुनः ट्रेन पकड़ कर दुमका चली गई। फिर इन सबों के द्वारा दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन से पटना पहुँच गई। जहाँ पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन में स्टेशन के बाहर चाय दुकान के पास से इन सब को सकुशल बरामद किया गया। सभी नाबालिक लड़कियों का द०प्र०स० की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।