09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मताधिकार के प्रयोग हेतु ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल 2019 को 50 कि.मी लम्बी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया हैI इस संदर्भ में SVEEP के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-चंदन कुमार की अध्यक्षता में SVEEP कोर कमिटि की बैठक एसडीओ कार्यालय में संपन्न हुईI इस बैठक में संभावित रूट चार्ट पर उपस्थित कॉलेज-स्कूल के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गयाI अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जो रूट चार्ट तय की गई है उस हिसाब से 66 किमी की मानव श्रृंखला बन सकती है, हमें इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एक इमानदार कोशिश करनी हैI 24 अप्रैल को संभावित रूट चार्ट पर चूने की मार्किंग कर दी जाएगीIबैठक में पंपलेट-पोस्टर, माइकिंग से भी प्रचार-प्रसार पर मुहर लगी ताकि जनसाधारण तक इस आयोजन का मैसेज पहुंच सकेI SVEEP कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रत्येक घर से लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है ताकि जन-जन तक मतदाता जागरूकता अभियान को पहुंचाया जा सकेI
*संभावित रूट चार्ट*
*साकची-टेलको- 18 किमी*
*साकची-कदमा(हिलटॉप)- 16 किमी*
*साकची-डिमना-16 किमी*
*जे.आर.डी टाटा-परसुडीह-16 किमी*
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान*