चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: बुधवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव स्थित बूढ़ी गंडक के कोरजना घाट से तेघरा एसडीएम राकेश कुमार ने भगवानपुर थाने के पीटीसी अमित कुमार सहित पुलिस बल के साथ कोरजाना घाट पहुंचकर अवैध रूप से बालू की कटाई करते हुए एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त कर लिया। इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की संजात बूढ़ी गंडक के कोरजाना घाट पर अवैध रूप से बालू की कटाई हो रही है इसकी सूचना मिलते ही हम लोग कोरजाना घाट पहुंचे और अवैध रूप से बालू कटाई करते हुए एक ट्रैक्टर और जेसीबी को जप्त किया गया इस इस ट्रैक्टर और जेसीबी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने अवैध रूप से बालू खनन करते एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को किया जप्त
Previous Articleउत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी शराब को किया विनष्ट
Next Article योग की दीवानी है सौमिता दत्ता