सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में एसडीएम फॉर एक्सेलेंस के बच्चे ने लहराया परचम
एसडीएम फॉर एक्सीलेंस के शत प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण,शांभवी पांडे दशमी तो मुदित राज 12वीं साइंस में कॉमर्स में आयुष कुमार आर्ट में अंगद शर्मा बना स्कूल टॉपर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं बारहवीं की परीक्षा में एसडीएम फॉर एक्सीलेंस के बच्चे ने लहराया परचम स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एसडीएम फॉर एक्सीलेंस के
के शांभवी पांडे दशमी तो मुदित राज 12वीं साइंस में कॉमर्स में आयुष कुमार आर्ट में अंगद शर्मा बने स्कूल टॉपर
दशवीं में शाम्भवी पांडे96.8,हर्षित कुमार96.6,शुचिस्मिता दास 95.2,आर्यन कुमार95.0,आतिफ खान94.8,अद्वैत मुखर्जी94.6,मयंक कुमार साहू94.2,प्रकाश कुमार93.6,जय कुमार93.4,लिनेन मांस93.2,प्रज्ञा मिश्रा93.0,आदित्य कुमार92.4,खुशी अग्रवाल92.4,शुभोजीत बिस्वास92.0,सिद्धि कुमारी91.8,आयुष कुमार सिंह91.0,दिव्यांक स्वैन91.0,विवेक कुमार91.0,जयति सुमन90.0,श्रेया दत्ता90.0,अदिति सिंह 90.0, शिखा कुमारी90.0,स्नेहा सिंह90.0 ने स्कूल का नाम रोशन किया है
वहीं अपने विद्यालय के 12वीं में साइंस में मुदित राज प्रथम और भास्कर कुमार द्वितीय तथा यमन तीसरे स्थान पर रहे जबकि कॉमर्स में आयुष कुमार प्रथम अंकुश कुमार गुप्ता द्वितीय तथा सायन दत्ता तीसरे स्थान पर और आर्ट् में अंगद शर्मा प्रथम स्मिता कुमारी द्वितीय तथा अंकित कुमार सिंह ने स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है
विद्यालय के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि यह सफलता हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल के बच्चों ने ना केवल अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाई बल्कि अनुशासन और निरंतर प्रयास का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है।