*
बेगूसराय से दयानद कश्यप की रिपोर्ट
गुरुवार को विश्व समपार दिवश के अवसर पर गरहरा के गुमटी नंबर 06 स्पेशल पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की टीम ने मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विक्रम राम एवं मकाधी ,प्रभारी दीपक राज राय के नेतृत्व में सोनपुर मंडल के द्वारा संचालित *संरक्षा जन जागरूकता अभियान* के अंतर्गत जिला संघ *गढ़हरा* के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिला सचिव जीवा नंद मिश्रा ने बताया कि इसके माध्यम से जन समुदाय को रेलवे फाटक बंद होने पर उसे पार ना करने, बंद रेलवे फाटक को पार करना एक दंडनीय अपराध है, आपका जीवन अनमोल है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी ,रेल पटरी पे सेल्फी ना लेने, रेल फाटक के गिरने के क्रम में तेजी से बाइक नहीं पार कराने,आपके घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है, फाटक खुलने पर ही सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग को पार करें – जैसे संदेश देने एवं लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।वही कलाकारों में शशिकान्त,सुरुचि कुमारीं,खुसबू कुमारीं,स्वाति कुमारीं, मुन्नी कुमारीं, सत्रुधन प्रसाद,प्रांजल कुमार,सुविनाय कुमार,चंदन कुमार,सुमित,प्रियांशू,के अलावे अन्य कलाकारों ने नाटक का मंचन किया। मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ नवीन पाठक,सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी ,काउंसिर लालन कुमार,गेटमैन शशिकान्त उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफलता के लिये पूरी टीम जो खगडिया एवं गरहरा में नुक्कड नाटक किया है उसे डॉ शालिनी जैन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-सह-जिला आयुक्त , गाईड डॉ कमल कुमार भगत जिला आयुक्त स्काउट सह सीनियर डीएमओ ने बधाई दिया है।