राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा जिले के सरकारी शिक्षकों के साथ की वर्चुअल बैठक
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हेमंत सरकार की प्राथमिकता – सत्यानन्द भोगता
राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा जिले के सरकारी शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में माननीय मंत्री ने विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने को लेकर शिक्षकों और शिक्षिकाओं को कई अहम सुझाव व निर्देश दिए। माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार विद्यालयों में आवश्यकतानुसार भवन, बेंच डेस्क, चापाकल, शौचालय, पुस्तकालय आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दे रही है। शिक्षा के दिशा में झारखंड को अव्वल करना है। इस वर्चुअल बैठक में माननीय मंत्री के साथ चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा समेत करीब तीन हजार शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।