सरायकेला :केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
कहा युवाओं को हुनरमंद बनाएगा कौशल रथ
दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कुशल भारत विकसित भारत के संकल्प के साथ जिले में कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई. जिला समाहरणालय से निकलने वाला कौशल रथ जिले के युवाओं को मूल रूप से डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ हुनरमंद बनाने की दिशा में प्रशिक्षित करेगा. इस कौशल रथ में 25 लैपटॉप लगाए गए हैं.
यह कौशल रथ जिले के ग्रामीण इलाकों में गांव- गांव भ्रमण करेगा और युवाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के साथ- साथ गांव और पंचायत में ही उन्हें हुनरमंद बनाने की दिशा में काम करेगा. रथ में युवाओं को प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं बहाल की गईं हैं. आपको बता दें कि पूरे देश में यह 12 वां कौशल रथ है.
जिसका लाभ सरायकेला- खरसावां के युवाओं को मिलेगा. इस मौके पर मंत्री संजय सेठ ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी और इस दिशा में जब देश का हर युवा हुनरमंद होगा तो देश खुद आगे बढ़ेगा.
इसके बाद श्री सेठ दिशा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान चाईबासा लोक सभा की संसद जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव समेत जिले के पदाधिकारी मौजूद थे.