सरायकेला हत्याकांड: 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
सरायकेला जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताजनगर में 15 अप्रैल को हुई मोहम्मद हुसैन की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मोहम्मद कलीम शामिल हैं।
पुलिस ने जुटाए पुख्ता सबूत
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ईंट-पत्थर, आरोपियों के मोबाइल फोन तथा मृतक मोहम्मद हुसैन का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। ये सभी साक्ष्य घटना को स्पष्ट रूप से जोड़ते हैं और आरोपियों की संलिप्तता को प्रमाणित करते हैं।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरविंद बिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या का कारण आपसी पुरानी रंजिश थी। आरोपियों और मृतक के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा था, जो अंततः इस हिंसक वारदात का रूप ले बैठा।
मुख्य आरोपी है हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहम्मद सलाउद्दीन एक कुख्यात अपराधी है और वह पूर्व में कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस पहले से ही उस पर नजर बनाए हुए थी। सलाउद्दीन के आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की भी जांच कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अब इस पूरे हत्याकांड की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस हत्या के पीछे किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ है।
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।