सरायकेला :उपायुक्त ने सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम मे आए फरियादियों की समस्याओ से अवगत हो, त्वरित समाधान के दिए निदेश
प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार आयोजित कर उपायुक्त सुनते हैं ग्रामीणों की समस्याएं
समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पास पहुंचे। कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया। बताते चले की प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।
आज जनता मिलन कार्यक्रम मे आवेदन के माध्यम से उपायुक्त बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर उक्त समस्यायों के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निदेश दिए। बताते चले की आज जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, अनुकम्पा आधारित, पेयजल एवं कल्याण विभाग समेत कई विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। इस क्रम मे उपायुक्त ने अनुकम्पा आधारित एक मामले को लेकर आईं महिला लाभुक के शिकायत के समाधान को लेकर उप सम्हार्ता समान्य शाखा एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर उक्त मामले का समाधान सुनिश्चित करने की बात कही।
*उपायुक्त के उपायुक्त के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
*अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित कुल 4 मामलों पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, आईटीडीए परियोजना निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण एवं समती सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित कुल चार मामलों पर क्रमवार विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिसमे चांडिल थाना से सम्बन्धित दों मामलो मे धारानुरूप 25% की राशि, खरसावां थाना के एक मामले मे धारानुरूप 25% की राशि एवं कांडरा थाना के एक मामले मे पोस्को एक्ट के तहत धारानुरूप 75% की राशि प्रदान करने को लेकर सर्व सहमति से निर्णय लिया .
*जिले मे मिले 06 नए संक्रमित मरीज, कृपया सतर्क रहे सुरक्षित रहे – उपायुक्त
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे आज 377 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे 06 नए संक्रमित मरीज मिले है, उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे गणमान्य जिले वासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही, इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा की किसी भी व्यक्ति को अगर शर्दी, जुखाम, बुसार थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके।
बताते चले की आज पाए गए 03 संक्रमित मरीज गम्हरिया प्रखंड, एवं 03 मरीज चांडिल प्रखंड से मरीज है, जिन्हे डॉक्टर्स के देखरेख मे चिकित्सीय सहायता/उपचार प्रदान की जा रही है।