सरायकेला: एक हफ्ते से बिजली विहीन 5 गांव, ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के पांच गांव में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार प्रधान के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. विद्युत आपूर्ति बाधित गांव में केंदमुंडी पंचायत के छोटा कुनाबेड़ा, बलरामपुर, मझगांव एवं बेटकलसाई तथा गैंगरूली पंचायत के गंगाडीह गांव शामिल है. उक्त सभी गांव को गम्हरिया के करणडीह डीवीसी से विद्युत आपूर्ति की जाती है. ग्रामीणों ने बताया की पिछले एक सप्ताह से उक्त पांच गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुकी है. जिससे गांव के पढ़ने वाले बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार के साथ साथ पूरा जनमानस परेशान है. बताया कि इस विषय पर जब भी बिजली मिस्त्री से बात किया जाता है तो उनके द्वारा कभी गम्हरिया तो कभी राजनगर भेजा जाता है. पांचो गांव के ग्रामीण गम्हरिया और राजनगर का चक्कर लगाकर परेशान हो गए, लेकिन विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं किया गया. इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन देकर बिजली आपूर्ति को सुचारू ढंग से चालू करवाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्यपालक अभियंता ने 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति शुरू किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा इस समस्या से अब तक अवगत नहीं कराया गया था. विद्युत आपूर्ति ठप पड़े उक्त सभी गांव में स्पेशल टीम लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में विजय मार्डी, गोपाल सुरेन, अजय लोहार, मंगल मार्डी, समीर बास्के, शीतल मार्डी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे.