संत शरण अवस्थी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति :विकास सिंह
रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सह ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दैनिक जागरण के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी कोरोना की जंग हार गए उन्होंने कहा कि
दैनिक जागरण झारखंड में संपादक रहे अवस्थी जी अभिभावक तुल्य मेरे बड़े भाई थे हमेशा उनका आशीर्वाद मिला था उनके निधन से मैंने अपना एक अभिभावक खोया है मेरे ऊपर से अभिभावक का साया उठ गया श्री सिंह ने कहा कि मैं जब भी दिल्ली गया उनके साथ सानिध्य में मेरा समय निकल जाता था मेरे परिवार के साथ उनके निजी संबंध थे भगवान उन्हें श्री चरणों में स्थान दे
ज्ञात हो कि दैनिक जागरण जमशेदपुर के शुरुआती दिनों में अवस्थी जी ने मुकाम दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी
दिल्ली जाने के बाद अवस्थी जी ने राष्ट्र संवाद के उत्थान के लिए भी कई तरह के सुझाव दिए थे उनके निधन से राष्ट्र संवाद परिवार मर्माहत है