संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन
निजाम खान
जामताड़ा: नगर स्थित संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर के प्रांगण में 2021-22 बैच के दशम वर्ग का छात्र- छात्राओं को स्कूल परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्तमान में विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र – छात्राओं के द्वारा 2021 – 22 बैच के दशम वर्ग के सभी छात्र- छात्राओं को तिलक एवं आरती से विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया । स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य से सभी को अभिनंदन किया गया और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन कर सभी का मन को मोह लिया। दशम वर्ग के छात्र – छात्राओं के विदाई वेला के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर अलोयसियस ने अपने संबोधन में कहा की छात्र जीवन एक ऐसा जीवन होता है कि हमें बचपन में कुछ , सीखने, जानने और समझने की उत्सुकता के लिए के लिए हमें विद्यालय में दाखिला लेना होता हैं। इसी क्रम में छोटे- छोटे बच्चे विद्यालय में प्रवेश करते हैं एवं देखते-देखते उस छोटे-छोटे बच्चे समय के साथ एक दिन बड़े हो जाते हैं। साथ ही स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेती है और हमें उन सभी बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से विदाई देने का समय आ जाते है। निश्चित रूप से बच्चे विद्यालय के वातावरण में अपने जीवन में बहुत कुछ सीखने का प्रयास करते है और जो बच्चे अपने जीवन में सही लगन , ईमानदारी से स्कूल के वातावरण को जब अपने जीवन में पूरे ढालने का प्रयास करते हैं वह छात्र- छात्रा अपने जीवन में सफलता के ऊंचाई में पहुंचकर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करते हुए , परिवार, समाज एवं जिले के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन करते है| तब हम सभी विद्यालय परिवार को उन विद्यार्थियों पर गर्व महसूस होता है। हमें आशा है कि इसी तरह आज के विदाई समारोह में जो दशम वर्ग 2021-22 विदाई वेला के अवसर पर हम अपने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को यह कहना चाहते हैं कि वह छात्र जीवन में हमेशा कुछ न कुछ बेहतर कर अपने आप को एक सही मुकाम पर ले जाएं । तभी आप सभी का जीवन सार्थक होगा। आज के इस विदाई समारोह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशम वर्ग के वर्ग शिक्षक व्योमकेश कुमार, दानियाल मुर्मू , समरजित सिंह, उदय मुखर्जी, आकाश महतो, संजीत मुर्मू , बेला बारंला, खेल शिक्षक दीपक दुबे, ऊषा टेटे, मुकेश कुमार, संजीत कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।