सनातन उत्सव समिति ने बिरसानगर में किया गरीब बहन को आर्थिक सहयोग और सब्जी
सनातन उत्सव समिति के प्रति बहन ने जताई आभार , कही राखी बांध बनाऊंगा सभी सदस्यो को भाई रखूंगी जीवन भर के लिए संगठन से रिश्ते
आज दिनांक 28 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा बिरसानगर निवासी एक गरीब बहन के शादी में आर्थिक रूप से मदद करते हुए उसके शादी में सब्जी का भी सहयोग किया, बताते चले की शहर में समाजिक संगठनों द्वारा कई तरह के समाजिक कार्य किए जाते रहे है
उसी समाजिक संगठनों की तरह सनातन उत्सव समिति द्वारा किसी भी सनातनी भाई बहन को परेशानी देख मदद को आगे बढ़ जाता है , उसका जीता उदाहरण है आज फिर एक गरीब बहन के शादी में कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दे दरवाजे से निकले मदद करने में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, ललित राव, मीरा सिंह, नम्रता उपाध्याय, कुलदीप सिंह, बबलू सोनम , समेत अन्य मौजूद रहे ।