नई दिल्ली: चीन-अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार से चीन को बहुत नुकसान हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी चीन के पर्ल नदी किनारे बसा हुइजू में सैमसंग का 3 साल पुराना ऑफिस था, जो अक्टूबर में बंद हो गया है. इस ऑफिस के खाली होने के बाद अब ये जगह भूतिया शहर में तब्दील हो चुकी है. इस कारखाने को भारत और वियतनाम में ट्रांसफर कर दिया गया था.बता दें कि पिछले साल सैमसंग ने नोएडा में अपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने जब से चीन में मौजूद अपना अंतिम कारखाना बंद किया, दौड़ता-भागता हुइजू ठहर गया और भूतिया शहर में तब्दील हो गया.रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वार की परिस्थितियों को भांपा और बड़े पैमाने पर भारत व वियतनाम में उत्पादन को स्थानांतरित कर दिया. यह वैश्विक आपूर्ति में चीन की बदलती स्थिति को दर्शाता है.