समर्पण लामा बने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के विनर
डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ का 30 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ। इसमें समर्पण लामा ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहले टॉप 5 में जगह बनाई और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। इन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साछ 15 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला है। वहीं, इनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए हैं।
समर्पण लामा के साथ टॉप 5 में अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी शामिल थे। लेकिन इनमें से पुणे के धुरंधर ने बाजी मार ली और शो का टाइटल जीत लिया। वहीं, विपुल खंडपाल ने पांचवां, अनिकेत चौहान ने चौथा, शिवांशु सोनी दूसरे रनरअप तो अंजलि ममगई फर्स्ट रनर अप रहीं।
‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ग्रैंड फिनाले को ‘फिनाले नंबर 1’ नाम दिया गया था। इस मौके पर फिल्म ‘गणपथ’ के स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी मौजूद थे। इतना ही नहीं, शो में गोविंदा ने भी जज की कुर्सी सम्भाली हुई थी। जजेस और जनता के वोटों के आधार पर समर्पण लामा ने खिताब अपने नाम करने के बाद अपनी फीलिंग्स शेयर कीं।
उन्होंने कहा कि वह हमेशआ से रियलिटी शोज देखते थे और इनका हिस्सा बनना चाहते थे। वह उम्मीद करते थे कि एक दिन जरूर वह इनका हिस्सा बनेंगे। लेकिन कभी इस बारे में नहीं सोचा था कि वो पहला ही डांस रियलिटी शो जीत जाएंगे।