जमशेदपुर के सबसे पौराणिक मंदिरों मे शुमार साकची शीतला माता मंदिर के अध्यक्ष का दायित्व रविन्द्र झा कों सौंपा गया है, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा उन्हें इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है साथ ही अन्य कई पदाधिकारी कों भी नई कमिटी मे शामिल किया गया है.
बता दें विगत दिनों मंदिर मे चल रहे कमिटी मे दो फाड़ हो गया था और मंदिर मे काफ़ी विवाद भी हो रहा था, जिसके बाद हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने इसके संचालन हेतु नई कमिटी गठित कर दी है,
अध्यक्ष रविन्द्र झा ने इस बाबत न्यास बोर्ड के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है, उन्होने कहा की सभी के समावेश से वें आगे मंदिर के उत्थान के दिशा मे बेहतर कार्य करेंगे, उन्होंने कहा की शहर की सबसे पौराणिक मंदिर मे शीतला मंदिर भी शामिल है और यहाँ विगत कुछ महीनों से विवाद भी चल रहा है,
जिसका निपटारा वें अपने टीम के साथ मिलकर करेंगे, साथ ही कहा की सभी कों साथ लेकर मंदिर का जीर्णोद्धार भी करेंगे.