आजसू पार्टी ने किया एन एच 80 धान रोपण
साहिबगंज । बारिश के कारण शहर के भीड़-भाड़ इलाके वाली सड़क, एन एच 80 मुख्य मार्ग सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है तो कहीं पूरी तरह से जल जमा हो गया है जिसको लेकर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडे के नेतृत्व में एन एच80 मुख्य मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें आसपास के दुकानदार वह मोहल्ले वासियों ने भी कीचड़ तब्दील सड़क में धान रोपण किया। वही सरकार के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए आजसू जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडे ने कहा कि साहिबगंज मुख्य सड़क जो एन एच 80 के नाम से जानी जाती है अब वह सड़क ना हो कर अब वहा खेत में बदल गई है
इसलिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं धान की खेती की और आगे ऐसी दशा रही तो सड़क पर ही मछली पालन किया जाएगा।झारखंड राज्य की निकम्मी सरकार हैं जो अपने सुख-सुविधाओं में व्यस्त है और झारखंडी जनता त्रस्त है झारखंड की सरकार विकास की बात करने वाली विकास का आईना जो सड़क होता है उस सड़क की दशा देख कर जनता बहुत जल्द ही उनके झूठे वादों का जवाब देने का काम करेगी।