सदर अस्पताल के सभागार में इंदौर रेसीडुएल स्प्रे डीडीडीडीडी स्प्रे से संबंधित जिले के सभी एमपी डब्ल्यू एम आई एसएफ को प्रशिक्षण दिया गया विदित हो कि दिनांक 20 मई से पूरे जिले में डिग्री टीस्परे कराया जाना है जिसके तहत या प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर महेश्वर प्रसाद सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम ने लोगों को मलेरिया के उन्मूलन के बारे में बताया एवं यह भी बताया कि डीडीटी स्प्रे के छिड़काव से मलेरिया के केसेस में कमी आया है किंतु इसका पूर्ण रूप से विलोपन करने के लिए समाज को जागरूक करना एवं समय-समय पर मांस फीवर सर्वे करना आवश्यक है यह भी बताया गया कि चुकी अब बरसात का मौसम है इस मौसम में मच्छर जनित रोग का प्रकोप बढ़ता है तो सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया कि मच्छर से होने वाले किसी प्रकार के रोग के लिए आप सचेत सचेत रहें ताकि इस रोग पर काबू पाया जा सके प्रशिक्षण में डॉ अरविंद कुमार लाल जिला बीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर साहिल पाल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजलि शर्मा बीबीडी सलाहकार श्री राजन शशी मलेरिया इंस्पेक्टर श्रीमती अनु कुमारी एमएलए एवं जिले के तमाम मलेरिया से संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे