एस. डी. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में कौशल प्रवीणता कार्यक्रम का समापन
जमशेदपुर, 11 नवम्बर 2023 दिन शनिवार को एस. डी. एम. स्कूल फर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में कौशल प्रवीणता कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा नर्सरी से यू.के.जी के बच्चों के माताओ के लिए आयोजित था। जिसमें स्वेच्छा से 75 माताओं ने भागीदारी निभायी। जिसमें कार्ड मेकिंग, ग्लास पेंटिग, पॉट सजावट, आभूषण निर्माण एवं गायन प्रतियोगिता थी। माताओं ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी अपनी कौाल को उम्दा प्रर्दान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास ने सभी विषयों के संयोजिकाओं के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर निर्णायक मंडली भी उपस्थित थें।
प्राचार्या अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक एवं माताएँ जिस प्रकार मिलकर इस प्रतियोगिता को योगदान दी है उसी प्रकार बच्चें भी अपनी आत्मविवास एवं मनोबल के साथ आगे बढ़े। कला कौशल का प्रदर्शन नहीं बल्कि यह भागीदारी का सकारात्मक प्रदर्शन होना चाहिए।