जमशेदपुर में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जहा सांसद, विधायक सहित हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाकर देश की एकता को प्रदर्शित किया है
कीड़ा भारती द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में आरएसएस कोल्हान प्रमुख के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो स्थानीय विधायक सरयू राय कई भाजपा नेता एवं विभिन्न स्कूलों के हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए जहा सभी लोग दौड़ के माध्यम से देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे थे वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सरयू राय एवं कीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि आज जरूरत है देश को एक सूत्र में बांधकर रखने की जहां हम प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं
सरयू राय (विधायक)
शिव शंकर सिंह (जिला अध्यक्ष कीड़ा भारती)
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में एस्कॉर्ट एंड गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया गय
पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है, कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में पूर्वी सिंभूम ज़िले के उपायुक्त कार्यालय से स्काउट एंड गाइड के द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया, यह मार्च पास्ट उपायुक्त कार्यालय से निकलकर पूरे साकची क्षेत्र का भ्रमण कर संपन्न हुआ और लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया
पीयूष सिंह अनुमंडल पदाधिकारी
आज बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय बर्मामाइंस में छात्र-छात्राओं के द्वारा आज विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया तथा इससे संबंधित विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली गई। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन वृत्त पर चर्चा की गई स्पीच दिया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से संबंधित विशेष क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल की प्रधानाचार्य रंजीत गांधी और शिक्षिका सुदीप्ति कुमारी,गौरी पूर्ति, कुमुद ठाकुर और अन्य उपस्थित थे।