चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में वार्ड सदस्य एवम वार्ड सचिव द्वारा सात निश्चय योजना की राशि निकासी कर लिए जाने के बावजूद भी कार्य पूरा नहीं किए जाने का मामला सामने आया है इस संबंध में आर टी आई कार्यकर्ता मो.असर ने बीडीओ भगवानपुर को सूचना के अधिकार के के तहत एक सूचना मांगी है जिस में बताया कि दामोदरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य एवम वार्ड सदस्य सचिव के द्वारा मुख्यमंत्री पेयजल आपूर्ति सात निश्चय योजना में कुल सात लाख रुपए की निकासी कर लिया गया है ।इस संबंध में पंचायत सचिव के द्वारा कई बार नोटिस किया गया है । अब तक के नोटिस के आलोक में आपके द्वारा क्या कार्रवाई क्या गया है ।कार्रवाई का स्व. अभिप्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे।