गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिका पाञ्चजन्य में काम करने वाले एक पत्रकार को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। निशांत कुमार नामक इस पत्रकार को वॉट्सऐप पर यह धमकी भरा मैसेज मिला है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा इलाके में रहने वाले निशांत ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मुझे वॉट्सऐप पर मैसेज करके धमकी दी गई। मैसेज में लिखा था, ‘ तुम इस्लाम के खिलाफ
रिपोर्टिंग करना और अजेंडा चलाना बंद करो, नहीं तो तुम्हारा सिर भी तन से जुदा कर दिया जाएगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के ही डॉ. अरविंद वत्स को भी ऐसी ही धमकी मिली थी। हिंदू संगठन से जुड़े अरविंद को बीते दो सितंबर को वॉट्सऐप कॉल के जरिये ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है।