सड़क हादसे के शिकार लोगों को अब डेढ़ लाख तक का मिलेगा निशुल्क इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMHO को दिए ये निर्देश
राष्ट्र संवाद(छःग)कमाल अहमद
आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.50 लाख तक का कैशलेस इलाज होगा।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को लिखा पत्र।
योजना शुरू करने योग्य अस्पतालों का पंजीयन कराने के दिए निर्देश।
रायपुर:-छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में शिकार लोगों को अब डेढ़ लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और सीएम विष्णु देव साय का धन्यवाद किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने मिडिया से चर्चा के दौरान इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत घायल व्यक्ति को कोई भी अग्रिम राशि जमा नहीं करनी होगी, और 1.50 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा। इलाज की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये तक है, जिसमें दवाएं, जांच और अन्य आवश्यक उपचार शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित लोगों के लिए यह बहुत ही महावपूर्ण योजना है। सभी सीएमएचओ को इसके लिए निर्देश दे दिए गए है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को पत्र लिखा है। वहीं, योजना शुरू करने के लिए योग्य अस्पतालों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, आयुष्मान भारत के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों का ही पंजीयन होगा। ऐसे अस्पताल में ट्रॉमा और पॉली ट्रामा सुविधा होनी जरूरी होगी।