राजद नेता ने चितरंजन स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ अधिकारी के मनमानी के विरुद्ध रेलमंत्री को लिखा पत्र, कहा अवैध कारोबार में अधिकारी संलिप्त
जामताड़ा: राजद पार्टी के जामताड़ा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री को आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चितरंजन स्टेशन में पदस्थापित आरपीएफ अधिकारी नरेंद्र कुमार के मनमानी के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में पत्र लिखा है|जिसमें लिखा गया है कि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चितरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से 3 नंबर प्लेटफार्म तक फुटओवर पुल बना हुआ है |रेलपार आने जाने के लिए आम नागरिक उक्त ओवर ब्रिज से आना-जाना करते हैं, परंतु चितरंजन स्टेशन में पदस्थापित आरपीएफ अधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा आम नागरिकों को बेवजह रोजाना परेशान किया जाता है| साथ ही आरपीएफ अधिकारी के द्वारा बेवजह यात्रियों को भय दिखाया जाता है|इसके अलावा आरपीएफ अधिकारी नरेंद्र कुमार अवैध कोयले की तस्करी पर संलिप्त है| आरपीएफ अधिकारी की मिलीभगत से अवैध शराब की आरपार धड़ल्ले से की जाती है| यही नहीं अवैध धंधे से मिहिजाम के पालबगान में अधिकारी ने आलीशान बंगला खरीदा है| जो जांच के घेरे में है |राजद नेता दिनेश यादव ने इस पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है