राजद ने बूथ स्तरीय कमेटी का किया निर्माण
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर के कमिटी के निर्माण किया। जिला सचिव अरुण यादव ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। जिलाध्यक्ष मोहित यादव को बछवाड़ा विधानसभा का जो कमेटी का निर्माण हुआ है उसको हमलोग सुपुर्द करेंगे। वही बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर 31 सदस्यीय कमेटी बनकर तैयार हो गया है। हमलोग जल्द जिलाध्यक्ष मोहित यादव जी को सुपुर्द कर देंगे। जिला प्रवक्ता श्याम दास ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रखंड अध्यक्ष राज्य परिषद सदस्य अपने अपने क्षेत्र में बैठक करे तथा कार्यकर्ता के दुःख दर्द को सुने जिसमें हमारी पार्टी और मजबूत होगी और बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी।मौके पर मो कलाम , वशी आलम समेत अन्य राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।