जल सहियाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक।
कुण्डहित (जामताड़ा):मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान वीडियो श्रीमान मरांडी ने उपस्थित जल सहियाओ को वर्ष 20-21का ऑडिट की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। एसबीएम फेज़ टू में निर्मित होने वाले शौचालय के सूची का वेरिफिकेशन एवं रजिस्ट्रेशन जमा करने, द्वितीय बार ओडीएफ वेरीफिकेशन के लिए जल सहिया को तैयारी करने आदि का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर मो० रफीक हुसैन मुखिया के अलावे जल सहिया उपस्थित थी।
*बीग ब्रेकिंग*
*✍️निजाम खान*
*जामताड़ा: रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्र/छात्रों से अवैध रूप से पैसा वसूली करते हैं कुंडहित प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नाटुलताला के प्रभारी प्रधानाध्यापक वासुदेव मंडल | जनता का सीधा सवाल क्या शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षक पर करेगी कार्यवाही ?पूरी खबर पक्ष के साथ राष्ट्र संवाद वेब पर विस्तृत रूप से आज रात 8:00 बजे|*
*मो नं: 8210472858*