उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक किया गया । बैठक में पी0एम0 किसान क्रेडिट कार्ड, बीज वितरण, फसल आच्छादन, मत्स्य विकास, डेयरी विकास, आत्मा एवं एन0एफ0एस0एम0 योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 17844 के0सी0सी0 आवेदन बैंक को भेजा गया है जिसमें से 90 प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत होने की जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक ने दी। प्रखण्ड स्तर पर पी0एम0 किसान के पंजीकृत किसानों का सत्यापन कार्य डोर-टू-डोर चल रहा है जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड हेतु लगभग 19 हजार योग्य लाभुक चिन्हित किये गए हैं। उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया अगले एक सप्ताह के अंदर चिन्हित किसानों का के0सी0सी0 आवेदन बैंकों को भेजें। अन्य विभागों जैसे मत्स्य, गव्य, पशुपालन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि उनके विभागीय योजनाओं के तहत जो भी लाभुक चिन्हित हुए है लाभुक अंशदान की राशि देने में असमर्थता के कारण 90 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत अनुदानित योजना से लाभान्वित नहीं किया जा सका है। इस पर उप विकास आयुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी, डेयरी पदाधिकारी को निदेश दिया कि उनके यहाँ जो भी किसान चयनित है उनको भी पी0एम0 किसान पोर्टल में पंजीकरण करवायें इसके लिए किसानों को अपने स्तर से जागरूक करें जिससे उन्हें भी किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जा सके। बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराकर लाभुक अंशदान की राशि प्राप्त होते ही सरकार के अनुदान की राशि जोड़कर चयनित लाभुक को योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए विशेष रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक को देखने का निदेश दिया।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत जो भी अनुदान पर संचालित योजनाएँ है उनको त्वरित गति से लक्ष्य के अनुसार अगले समीक्षा बैठक से पहले पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में डीडीएम नाबार्ड, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं उप परियोजना निदेशक-आत्मा उपस्थित थे