बराकर नदी स्थित बीरगाँव-श्यामपुर नदी घाट में बिना लाईव जैकेट एवं अन्य सुरक्षा बचाव संसाधनों के नाव परिचालन पर रोक लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा ने संबंधित बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी से पत्राचार कर दिया निर्देश
बिना लाइफ जैकेट के नाव परिचालन मिलने की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह सूचना प्राप्त हो रहा है कि बराकर नदी स्थित बीरगॉव श्यामपुर नदी घाट में बिना लाईव जैकेट के नाव परिचालन किया जा रहा है, जिससे की कभी भी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विदित हो कि दिनांक 24.02.2022 को बीरगाँव श्यामपुर घाट में नाव दुर्घटना होने से कई व्यक्तियों का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश था तथा विधि-व्यवस्था के संबंध में अत्यन्त गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी। जिसे बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के पश्चात् शांत कराया गया। ऐसी परिस्थिति में बिना लाईव जैकेट एवं अन्य सुरक्षा बचाव संसाधनों के बिना नाव का परिचालन करने से दुर्घटना कभी भी घटित होने की संभावना बनती है। इस आलोक में वर्णित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बराकर नदी स्थित बीरगाँव-श्यामपुर नदी घाट में बिना लाइफ जैकेट एवं अन्य सुरक्षा बचाव संसाधनों के नाव परिचालन पर रोक के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा, अंचल अधिकारी जामताड़ा एवं थाना प्रभारी जामताड़ा को निदेश दिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति / नाव संचालक के द्वारा बिना लाईव जैकेट एवं अन्य सुरक्षा बचाव संसाधनों के बिना नाव का परिचालन करते हुए पाये जाते है तो उसे अविलंब बन्द कराया जाय। साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया / ग्राम पंचायत सचिव आदि को इसकी जिम्मेवारी/ जबावदेही हेतु पत्र प्रसारित करें तथा यदि परिचालन आवश्यकता हो तो लाईव जैकेट एवं अन्य सुरक्षा बचाव संसाधनों की व्यवस्था के साथ परिचालन सुनिश्चित की जाय ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो। इसे अत्यावश्यक समझें। वहीं इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय एवं सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र की मौजूदगी में सदर अस्पताल जामताड़ा में कोविड 19 को लेकर ऑपरेशनल रेडिनेस हेतु किया गया मॉक ड्रिल
कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु किया गया मॉक ड्रिल रहा सफल
जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया मॉक ड्रिल
आज दिनांक 27.12.2022 को सदर अस्पताल जामताड़ा में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय एवं सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र की मौजूदगी में कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड कैपेसिटी, ऑक्सीजन फैसिलिटी वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड, मैन पावर आदि जरूरी चीजों की उपलब्धता का अवलोकन मॉक ड्रिल के जरिए किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोविड- 19 अन्तर्गत दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार अस्पताल में क्षमता के अनरूप बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड सहित, लॉजिस्टिक रिक्वायरमेंट में ह्यूमन रिसोर्स, इक्विपमेंट, चिकित्सा उपकरणों का जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लॉमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, एलएमओ, पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन पाइप लाइन इत्यादि की व्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं, इसकी जांच की गई।
वहीं जिला अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए ऑपरेशनल रेडिनेस हेतु मॉक ड्रील आयोजित किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने कहा कि कोविड 19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिले में आज स्वास्थ्य सुविधाओं का मॉक ड्रिल कर जांच किया गया है। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि कोविड के संभावित पुनः प्रसार को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। कोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जागरूकता एवं बचाव बेहद जरूरी है।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।
विभागीय निर्देशानुसार आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को बेअरफूट टेक्निशियंस का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (27.12.2022 से 30.12. 2022) का शुभारंभ कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रधान मांझी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बेअरफूट टेक्निशियंस को मनरेगा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। मनरेगा योजना में किस तरह से फील्ड में काम करना है और लोगों को काम उपलब्ध कराया जाना है साथ ही 7 Register, Job Card Design इत्यादि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।
*कार्यशाला में परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम कुमारी, श्री संतोष कुमार सिन्हा सहायक, श्री निखिल चंद्र शाह सहायक अभियंता, निशांत मरांडी कनीय अभियंता, श्री विपुल सिन्हा सहायक एवं सभी प्रखंडों के बेअरफूट टेक्नीशियन उपस्थित थे।*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देश पर एल्डर्स क्लब कुंडहित में प्राथमिक विद्यालय बारहमसिया के बच्चों ने बुजुर्गों के संग किया संवाद एवं मस्ती
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल एवं निर्देश पर विगत माह से सभी एल्डर्स क्लब में महीना का एक दिन बच्चे बुजुर्गों के सान्निध्य में क्लब में जाकर बीता रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27.12.2022 को कुंडहित एल्डर्स क्लब में प्राथमिक विद्यालय बारहमसिया के बच्चे बच्चियों का भ्रमण कराया गया जहां बच्चों ने बुजुर्गों के सान्निध्य में खूब मस्ती की एवं ज्ञानवर्धक बातें भी सीखा।
इस दौरान बुजुर्गों के संग बच्चों ने कई गेम जैसे टेनिस, कैरमबोर्ड, लूडो, शतरंज, वॉलीबॉल आदि खेला। इस दौरान पढ़ाई के बारे में खूब सारे बातें की। बुजुर्गों ने बच्चो से कई सारे प्रश्न पूछे एवं नई नई जानकारियों के साथ रोचक प्रेरक प्रसंग एवं कविताएं भी सुनाई।
इस मौके पर बुजुर्गों ने बच्चों को अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाने, साफ सफाई रखने, मन लगाकर पढ़ने, बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने एवं उनकी आज्ञा मानने, आपस में मिलजुलकर रहने सहित कई चीजों की जानकारी दी।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी सहित बुजुर्ग व्यक्ति एवं बच्चे मौजूद थे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
किसी भी सूरत में जिले में अवैध खनन नहीं होनी चाहिए, सुनिश्चित करें सभी संबंधित पदाधिकारी-उपायुक्त*
खनन क्षेत्रों में नियमित तौर पर छापामारी अभियान चलाएं; पकड़े जाने वाले संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जिला बदर करने का मिला निर्देश
अवैध खनन के फलस्वरूप बने सभी गढ्ढों की शीघ्र करें भराई; अवैध खनन को रोकने हेतु सभी जरूरी कदम उठाएं- उपायुक्त
आज दिनांक 27.12.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरने, लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, जिला बदर करने, चेक पोस्ट के एक्जिट प्वाइंट पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति करने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र, सर्वश्री ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की अविलंब भराई करने का निर्देश दिया, उन्होंने गढ्ढे भरने में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर की।
जिले में अवैध खनन किसी भी हालत में न हो पाए इसके लिए नियमित तौर पर छापामारी करने, खनन क्षेत्रों में गश्त तेज करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा जिला बदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से अवैध खनन रोकने हेतु माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने एक्जिट प्वाइंट में एक चेकपोस्ट बनाते हुए पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया एवं लगातार अभियान चलाकर जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में समीक्षा क्रम में बताया गया कि नाला थाना के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत पलास्थली, खरमाटी एवं अन्य में पुराने बंद पड़े कोलियरी के कुल 52 अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की भराई की गई। वहीं उपायुक्त ने इस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध कोयला खनन क्षेत्र में ट्रेंच काटकर वृक्षारोपण का कार्य करें जिससे उन क्षेत्रों में अवैध कोयला की निकासी में अंकुश लगेगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 26 दिसंबर तक कोयला के अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम से संबंधित कुल 28 मामले सामने आए, जिसमे कुल 26 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पत्थर के अवैध खनन परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम हेतु कुल 30 मामले सामने आए जिसमें 23 मामलों में 31 वाहनों से खनिज मूल्य की दुगुनी राशि वसूल की गई तथा 6 मामलों में 9 वाहनों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बालू खनिज के अवैध परिवहन, भंडारण हेतु कुल 30 मामले प्रकाश में आए जिसमें जिसमे 12 मामलों में प्राथमिकी तथा 19 मामलों में खनिज मूल्य की दुगुनी राशि वसूल किया गया।
उक्त बैठक में ऑनलाइन माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी जुड़े।