आरडी टाटा स्कूल 1996 बैच के पूर्व छात्रों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट 1996 बैच के पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं द्वारा बुधवार को गोलमुरी स्थित केबल टाउन के सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। करीब 25 साल बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। होली के गीतों पर सभी जमकर थिरके। समारोह में करीब 50 छात्र शामिल हुए और होली का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान पप्पू कुमार सिंह, पूर्व सैनिक मनोज सिंह, सुबोध शर्मा, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार दुबे, सुनील कुमार पांडे, अमरनाथ मंडल, दिनेश यादव, छोटे लाल यादव, अमित तिवारी, भरत मिश्रा, शशि यादव, श्रीनू राव, सत्यम प्रकाश, मृत्युंजय चौधरी, संतोष प्रसाद समेत अन्य पूर्व छात्र शामिल थे।