पूरे देश समेत जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली जा रही है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ अपने भाई बहनों के साथ मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान कर गए
हिंदू धर्म में आषाढ़ माह का विशेष महत्व माना जाता है। दरअसल, इस महीने में जहां कई सारे महत्वपूर्ण पूजा और व्रत पड़ते हैं, वहीं हर साल इसी मास में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा भी निकाली जाती है। इस बार जगन्नाथ की रथ यात्रा मंगलवार 20 जून 2023 को निकाली जा रही है।जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत को लेकर कई कथाएं प्रचलित है, एक कथा के अनुसार एक बार देवी सुभद्रा ने अपने भाई श्रीकृष्ण और बलराम से द्वारिका दर्शन की इच्छा जाहिर की,
जिसे पूरी करने के लिए तीनों रथ पर सवार होकर द्वारका नगर भ्रमण पर निकले तभी से रथयात्रा हर साल होती है, पूरे देश समेत इधर जमशेदपुर में भी धूमधाम के साथ कई क्षेत्रों से रथ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस रथयात्रा में शामिल होकर भगवान की आराधना में लीन नजर आए आपको बता दें 15 दिन अस्वस्थ होने के बाद आज के दिन भगवान अपने भाई बहनों के साथ मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान कर जाते हैं