दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को अपनाते हुए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रांची के हरमू रोड स्थित सड़क किनारे लगने वाले मिट्टी के बर्तन की दुकान पर जाकर दीपावली की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से दुकानदार को भुगतान किया।
टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ने दिवाली से पहले आरआरआर केंद्र के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आरआरआर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के महिला स्वयं सहायता समूह (SHGS) की महिलाओं को साकची स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोजर विजिट कराया गया
सेट फाउंडेशन के जॉब एजुकेशनल प्रोग्राम का हुआ उद्धघाटन. सुदेश महतो हुए शामिल
जमशेदपुर दीपावली और छठ को लेकर उपायुक्त ने की बैठक हाई डेनसिटी वाले पटाखों पर रहेगी रोक
छठ को लेकर घाटों को दुरुस्त करने और गोताखोरों को तैयार करने का दिया निर्देश
टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ने दिवाली से पहले आरआरआर केंद्र के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आरआरआर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई
9 नवंबर, जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतु राज सिन्हा ने बड़े उत्साह के साथ आरआरआर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर जमशेदपुरवासियों के लिए रवाना किया. यह आयोजन स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने और आरआरआर केंद्र (रियुस, रीसाइकल एवं रीड्यूज़) के बारे में जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान, प्रबंध निदेशक ने सभा को संबोधित किया और स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और जमशेदपुर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
साथ ही आरआरआर मोबाइल वैन के महत्व पर प्रकाश डाला, जो रियुस, रीसाइकल एवं रीड्यूज़ के सिद्धांतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मोबाइल हब के रूप में काम करेगा। वैन विभिन्न इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर दौरा करेगी और लोगों को अपने दैनिक जीवन में टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लाभों के बारे में शिक्षित करेगी।
इसके अलावा, प्रबंध निदेशक ने जमशेदपुर के नागरिकों से स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय रूप से शामिल होने और जब भी संभव हो अपशिष्ट उत्पादन को कम करने, सामग्रियों को रीसायकल करने और संसाधनों का पुन: उपयोग करने के लिए सचेत प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तियों द्वारा किए गए छोटे-छोटे कदम सामूहिक रूप से पर्यावरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं और एक स्वच्छ और स्वस्थ शहर में योगदान दे सकते हैं।
आरआरआर वैन को विशेष रूप से जमशेदपुर के नागरिकों के बीच आईईसी (सूचना, शिक्षित और संचार) फैलाने के लिए डिजाइन किया गया है।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के महिला स्वयं सहायता समूह (SHGS) की महिलाओं को साकची स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोजर विजिट कराया गया
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के initiative “women for water water for women” campaign अंतर्गत आज “जल दिवाली ” कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के महिला स्वयं सहायता समूह (SHGS) की महिलाओं को साकची स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोजर विजिट कराया गया। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के एक्सपोजर विजिट से महिलाओं को शुद्ध जलापूर्ति से पूर्व कैसे जल शोधन किया जाता है ,जल की गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया क्या है इत्यादि की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलापूर्ति से संबंधित infrastructure के प्रति महिलाओं में sense of ownership विकसित करना है। आज के कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी श्री अरविंद तिर्की , नगर प्रबंधक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिओ तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मी उपस्थित थे।
सेट फाउंडेशन के जॉब एजुकेशनल प्रोग्राम का हुआ उद्धघाटन. सुदेश महतो हुए शामिल
लोहरदगा – सेट फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने लोहरदगा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कार्यकर्ताओ ने शंख मोड़ के समीप जोरदार स्वागत किया। वही जिले के संख मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिले के मंजूर मती हाई स्कूल में सेट फाउंडेशन के जॉब ओरिएंटेड एजुकेशनल प्रोग्राम का उद्धघाटन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के द्वारा किया गया। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संबोधन करते हुए कहा शिक्षा से ही राज्य में बदलाव और उन्नति होगी सेट फाउंडेशन की ओर से यह कार्य बच्चो के लिए लाभकारी साबित होगा। वही मीडिया से बात करते हुए आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर कहा कि चुनाव को लेकर एनडीए दल के शीर्ष नेताओं से बैठक कर झारखंड की वर्तमान स्थिति और एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्णय लिया जाएगा वही राज्य में गिरी कानून व्यवस्था पर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार सालों में जो राज्य में घटना घटित हुई है वो कभी नही घटी थी अपराधिक मामलों में हेमंत सरकार का अनुपात ज्यादा है गुंडे मवाली आंख दिखा कर आज बात करते है। राज्य सरकार अधिकारियों को मूल काम से हटाकर राज्य के खान संपदा को दोहन करने में लगा दी है जिसके कारण जहां पोस्ट खाली वहा अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।
दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को अपनाते हुए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रांची के हरमू रोड स्थित सड़क किनारे लगने वाले मिट्टी के बर्तन की दुकान पर जाकर दीपावली की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से दुकानदार को भुगतान किया।
वहीं मौके पर उपस्थिति मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए लोकल फ़ॉर वोकल और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। इसी दौरान हम सभी भारत के नागरिक होने के नाते स्थानीय कुम्हार के द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तन खिलौने दीया, सजावटी सामग्री आदि की खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे हैं। यह कार्य नेता प्रतिपक्ष के नाते नहीं बल्कि भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कर रहे हैं। वहीं उन्होंने देशवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी लॉकल फ़ॉर वोकल, डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ते हुए इस दीपावली स्थानीय व क्षेत्रीय कारीगरों सही खरीदारी करें और उनके घरों को भी रोशन बनाएं।
अमर कुमार बाउरी, नेता प्रतिपक्ष
जमशेदपुर दीपावली और छठ को लेकर उपायुक्त ने की बैठक हाई डेनसिटी वाले पटाखों पर रहेगी रोक
छठ को लेकर घाटों को दुरुस्त करने और गोताखोरों को तैयार करने का दिया निर्देश
आगामी दीपावली और छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ने तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए. बैठक में शहरी निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने दीपावली पर चिन्हित स्थल पर ही पटाखा बेचने और हाई डेनसिटी वाले पटाखों पर रोक की बात कही. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी अधिकारियों को छठ से पूर्व घाटों की साफ- सफाई करते हुए उसे व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए दुरुस्त करने का निर्देश देने की बात उन्होंने कही. उपायुक्त ने कहा कि सभी छठ घाट समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी शुरू करने के साथ सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पर्व को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया है.
– मंजूनाथ भजंत्री (उपायुक्त- पूर्वी सिंहभूम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आज उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस राजधानी रांची के राजभवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।साथ ही कई संस्कृति कार्यक्रमों का मंचन किया गया जहां एक और उत्तराखंड का पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। यहां अनेक तीर्थ स्थल है उसके साथ यहां का वातावरण में मनमोह लेने वाला है।
. राज्यपाल