डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज आपकी राशि पर शुभ ग्रह का पूरा प्रभाव है रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी कुछ छुपे हुए शत्रु आपको परेशान करेंगे जो स्वार्थी और मतलबी लोग हैं उनके साथ कोई भी काम स्वस्थ समझकर कीजिएगा
२👏 वृष राशि —
आज का दिन आपके कर्म क्षेत्र के लिए बहुत सुंदर है भाग्य बहुत अच्छा रहेगा परिश्रम करने में रुचि बढ़ेगी सफलता मिलेगी आज आप पूरी निष्ठा से काम करेंगे लगन से काम करेंगे प्रणाम स्वरूप
३💐 मिथुन राशि —
आपकी राशि पर कई प्रकार की अच्छी संभावनाएं हैं आप किसी के पलवल में आकर किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा काम नहीं कीजिएगा कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिएगा जो आपके लिए सर दर्द सिद्ध हो आज बेचैनी बनी रहेगी बिना मतलब के आप व्याकुल रहेंगे
४👏 कर्क राशि —
आज का दिन आपके लिए परम सौभाग्य का दिन है पूर्ण राज योग है जैसा चाहेंगे इस प्रकार से लाभ मिलेगा आर्थिक सामाजिक और भाई एक्टिंग हर प्रकार से लाभ है आपको दिन भर आमदनी के स्रोत बनेंगे शुभ समाचार आएंगे
५ 💐सिंह राशि –
आज प्रातः काल से ही आपको अच्छी सफलता मिलेगी व्यवसाय के लिए आपको अच्छे अवसर मिलेंगे जहां नौकरी करते हैं वहां आपको आदर सत्कार मिलेगा आपकी राशि पर शुभ ग्रह का प्रभाव है तो वैसे लोगों से कोई संपर्क नहीं कीजिएगा जो धूम्रपान या मध्य पार करते हैं
६ 👏कन्या राशि —
आर्थिक दृष्टिकोण से और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है एक तरफ लक्ष्मी की प्राप्ति है तो दूसरी तरफ मान सम्मान के भी प्रति है आपका शहर और सरल स्वभाव लोगों को पसंद आएगा और लोग आपको आर्थिक उपार्जन में व्यवसाय में रोजगार में व्यावहारिक जीवन में सांस देंगे तो जो छल कपट करने वाले लोग हैं आपको धोखा भी देने का प्रयास करेंगे
७ 💐तुला राशि —
आपकी राशि पर शुभ और तटस्थ दोनों ग्रहों का प्रभाव है किंतु शुभ ग्रह का अधिक प्रभाव है। आप जिस तरह से व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहेंगे आज आपका व्यवसाय बढ़ेगा आप जिस चीज की तैयारी कर रहे हैं वहां भी लाभ होगा नौकरी उद्योग छोटे-मोटे कारोबार और व्यवसाय हर तरह से आज आपको सफलता का जॉब है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज आपका दिन का पहला आधा भाग सफलताओं से पर पूर्ण होगा तो दिन का दूसरा आधार भाग चुनौतियों का होगा आपको दोनों का सामना करना है और दोनों में सफलता मिलेगी आपके पक्ष में अच्छे-अच्छे ग्रह हैं आप अपने चुनौती को स्वीकार करेंगे और उसे चुनौती को लाभ में बदलने में अब पूरी तरह सफल होंगे
९ 🌺धनु राशि —
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखिएगा आज सुबह से ही आपको सफलता की संभावना बनी रहेगी सफलता के लिए कई अवसर मिलेंगे ऐसी स्थिति में आप अपने पद अपने द्रव्य और अपने भाषा अपने बहने का अच्छा प्रयोग कीजिए आज आपको अपने पुरुषार्थ से सफलता मिलेगी किसी की पर भी नहीं आप अपने आप से आज प्रतिष्ठा प्राप्त कीजिएगा धन संपत्ति प्राप्त कीजिएगा
१० 👏मकर राशि —
आपकी राशि पर शुभ ग्रह का पूरा प्रभाव है कुछ तटस्थ गृह कार्य प्रभाव है तो लाभ और हनी दोनों होगा किंतु लाभ अधिक होगा आपको आज दिन के आरंभ से ही शांति मिलेगी अच्छे लोग आएंगे आपसे प्यार से बात करेंगे आपको चिढ़ाने वाले नहीं आएंगे आज आपका दिन बहुत सुंदर रहेगा
११💐 कुम्भ राशि —
अपने शारीरिक अरमान से दोनों स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए आज उत्तरोत्तर लाभ मिलेगा आपको देर रात तक आपके व्यवसाय करने का अवसर होगा प्यार से बात करने का अवसर होगा बस भगवान पर विश्वास कीजिए अपना कम कीजिए कुल मिला करके आज आपका दिन बहुत सुंदर है
१२🚩मीन राशि —
आपकी राशि पर एक तरफ सामाजिक दायित्व का योग है तो दूसरी तरफ आपको घरेलू जाए तो खजुर है ऐसे में आप घर और समाज दोनों का महत्व दीजिए आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है हर प्रकार से सफलता मिलने की संभावना है
*((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*