डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि :सफलता प्राप्ति का सुंदर अवसर मिलेगा शिक्षा क्षेत्र प्रशासनिक क्षेत्र चिकित्सा विभाग और छोटे-छोटे उद्योगपतियों के लिए बहुत लाभकारी दिन है
2 वृष राशि :झूठ तंत्र-मंत्र और मायावी लोगों से दूरी रखिए कहीं भी पार्टनरशिप करते हैं या पूंजी निवेश करते हैं कहीं आप आज कुछ भारी निर्णय लेने जा रहे हैं तो सामने वाले व्यक्ति और समय का ज्ञान रखिए
3 मिथुन राशि :अध्यात्म और कर्म योग दोनों की दृष्टि से आज आपका दिन अच्छा है मान सम्मान का दिन है
4 कर्क राशि :व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सही निर्णय लीजिएगा
5 सिंह राशि : आज आपका दिन बहुत सुंदर है सफलता जो नहीं मिल रहे थे आज आपके पास चल के आ सकती है मानसिक रूप से शारीरिक रूप से और वैचारिक रूप से आप भी तैयार रहिए। अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए
6 कन्या राशि :आप किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो आज आप अपने मन में शुभ और संतुलित विचार रखिए क्रोध और आवेश पर नियंत्रण कीजिए
7 तुला राशि :बाहर जाने का योग बन रहा है रुके हुए काम संपन्न होने का योग बन रहा है साथ ही साथ अपने पुरुषार्थ से आज आपको अच्छे से अच्छी सफलता मिलने का पूरा संयोग है
8 वृश्चिक राशि :बिना बुलाए कहीं नहीं जाइए अपमान की संभावना है और जो आपके यहां नए लोग आते हैं या नितांत स्वार्थी लोग आते हैं तो आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें
9 धनु राशि : सुंदर-सुंदर सफलताएं और अच्छी-अच्छी सफलताओं को प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा आज आपको अपने तन और मन दोनों को स्वस्थ और अनुकूल रखें
10 मकर राशि :अपने बुद्धि और विवेक से आज आपको भारी-भारी सफलता मिलेगी बुध और बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आज आपको शानदार सफलता मिलेगी
11 कुम्भ राशि :व्यवसाय एक रूप से आज आपका दिन बहुत सुंदर है आपका प्रसार आपका प्रभाव आपका सुंदर व्यक्तित्व आज आपको सफलता की ऊंचाई पर ले जाएंगे
12 मीन राशि :बाहर जाने का संजोग बन सकता है आप अपने सुबह पर नियंत्रण रखिए जैसे-जैसे आप अपने व्यवहार और बुद्धि का अच्छा प्रयोग कीजिएगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503