राजधानी रांची के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग आधा दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ी ,आग बुझाने का कर रही प्रयास.
झारखंड की राजधानी रांची मे आज (गुरुवार) की देर शाम ,कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास स्थित एक कबाडी की दुकान में, हुई भीषण आगलगी की घटना से हड़कंप मच गया, आग इतना भयावह रूप ले लिया की , आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों को ,आग बुझाने के लिए लगाया गया है,
भीषण आग की वजह से कबाड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई…..
इधर भीषण आग की सूचना मिलते ही राँची की कोतवाली और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुच कर आग पर काबू करने के प्रयास के साथ-साथ स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है ….
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है…., आशंका व्यक्त की जा रही की शार्ट सर्किट के कारण भीषण आगलगी की घटना हुई है