राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला स्कूल में आज सुबह आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक कमरे से दूसरे कमरे में फैल रही थी. हालांकि बच्चे को आनन-फानन में बाहर निकाला गया.
आग लगने की वजह से स्कूल के दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इस मामले की जानकारी दमकल की टीम को दी गई जिसके बाद दमकल के वाहन जिला स्कूल पहुंचकर आग पर काबू पाया.