राजधानी रांची में माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोलियों से भूनकर हत्या …….
हत्या से बौखलाए स्थानीय लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़ …… एक दर्जन से ज्यादा वाहन और दुकानों को किया आग के हवाले ……
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन को भी किया तोड़फोड़ ….. मौके पर डीआईजी , रांची के एसएसपी, सिटी एसपी , ग्रामीण एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
आक्रोशित लोगों ने पुलिस जवान को भी मौके स्थल से खदेड़ा
माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आधा दर्जन से ज्यादा आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाया गया रांची बंद ……..
रांची बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती …..
सीपीआई नेता सुभाष मुंडा के शव का हुआ रांची के रिम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम
हत्याकांड मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन …. रांची पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग ,…. जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश में , हत्याकांड को अंजाम दिया जाने की आशंका
सुबह से ही मृतक आदिवासी नेता सुभाष मुंडा के शव को सड़क पर रखकर आदिवासी संगठन के लोग टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रिंग रोड समेत रांची के कई प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया है