रांची : CM हेमंत सोरेन आज भी नहीं पहुंचे ईडी दफ्तर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर ईडी के समन पर ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हुए. दुमका में आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने का हवाले देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे. सीएम अपने प्रस्तावित दौरे पर दुमका रवाना हो गए है. मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर आने को लेकर पूरी तैयारी को गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर के बाहर से गुजर गए लेकिन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे.
ईडी ने बीते रविवार को छठा समन जारी कर पूछताछ के लिए आज, मंगलवार (12 दिसंबर) सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर बुलाया था. लेकिन वे आज भी नहीं पहुंचे. बता दें, आज 12 दिसंबर को 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस में पहुंचने को कहा गया था. ईडी हेसंत सोरेन से बरियातू के जमीन घोटाले मामले में सवाल जवाब करेगी. रांची के बड़गाई बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में ईडी से पूछताछ होनी थी.हालांकि, सीएम की उपस्थिति पर संचय बरकरार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम दुमका व जामताड़ा में निर्धारित है. दोनों जगहों पर उन्हें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होना है. हालांकि अबतक किसी भी समन पर एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. इसके बाद ईडी ने छठी बार उन्हें समन भेजा है. ज्ञात हो कि पिछले एक साल में मात्र एक बार ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.
बता दें कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए इससे पहले 14 अगस्त को एजेंसी के दफ्तर आने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा गया था. लेकिन सीएम ने एक पत्र लिखकर एजेंसी के दफ्तर जाने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद ईडी ने कुल पांच बार सीएम को समन भेजा था, लेकिन सीएम नहीं पहुंचे.