रामेश्वर कैफे ब्लास्ट: NIA ने बंगाल से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में पश्चिम बंगाल से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों की पहचान अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब के रूप में की गई है।
एनआईए ने कहा कि आरोपी गलत पहचान के तहत छुपे हुए थे। एनआईए ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के पुलिस कर्मियों के बीच समन्वित कार्रवाई में पकड़ा गया।
बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में हुए IED ब्लास्ट में कई लोग घायल हो गए। पिछले महीने, एनआईए ने चिक्कमगलुरु निवासी मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया और हिरासत में लिया, जिसने कथित तौर पर मुख्य आरोपी को रसद सहायता प्रदान की थी।