आज दिनांक 8/7/2023 को रुआर कार्यक्रम के तहत R K+2 SCHOOL BAGDEHARI के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र के मुख्य गांव बागड़ेहरी की गलियों में एक रैली निकाली गई । इस रैली के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को हर हाल में विद्यालय से जोड़कर उन्हें नियमितीकरण करने के लिए विभिन्न प्रेरकपूर्ण नारों के माध्यम से समाज में एक जागरूकता लाने का प्रयास किया गया ।
ताकि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न हो । यही इस रैली का मुख्य उद्देश्य रहा ।रैली में विद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय, शिक्षक श्री सुखेन मन्ना,श्री दुलाल भंडारी,श्री दीपक कुमार सिंह,श्री शशि भूषण ,
श्री नंदन कुमार,श्री सुबोध कुमार,श्री संजय कुमार, श्री पथिक कविराज, श्री संतोष चौधरी, शिक्षिका सुश्री सुष्मिता मरांडी, ज्योत्सना खान, सुभद्रा रानी साहा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा माता समिति के सभी सदस्य,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भी भागीदारी रहा ।