झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं सरायकेला आउटरीच अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी का प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप बारिक एवं उनकी टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं अभिनंदन किया गया विदित हो कि श्री तिवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव जी ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए बोकारो जिला का प्रभारी नियुक्त किया है श्री तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एवं संवाददाताओं से कहा आज हम आउटरीच अभियान की इस प्रखंड की समीक्षा के लिए यहां आए हैं हमारे प्रखंड अध्यक्ष एवं करोना योद्धाओं की टीम ने गम्हरिया प्रखंड के 21 पंचायतों में से 9 पंचायतों का सर्वे डाटा करोना प्रभावित संक्रमित मृत व्यक्तियों का डाटा एकत्रित करने का कार्य किया है चूकी मुझे बोकारो का भी प्रभार मिला है और वहा मुझे सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए दौरा करना है लेकिन उससे पहले क्योंकि हम सरायकेला के प्रभारी हैं और 31 जुलाई तक आउटरीच अभियान को पूरा कराना है इस अभियान को पूरा कराने के बाद ही हम बोकारो जिला के दौरे पर निकलेंगे एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर कोई अंतर कलह नहीं है विरोधियों द्वारा प्रचारित करवाई जा रही है राज्य में संगठन पूरी मजबूती के साथ डा रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में कार्य कर रहा है और आने वाले समय में 20 सूत्री निगरानी समितियों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा उचित मान सम्मान दिया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार बारिक रोनक लाल सिंह देव सत्य प्रकाश राय गौरीशंकर प्रसाद कृष्णा टू डू जोहर लाल माली
कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं सरायकेला आउटरीच अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी हुआ भव्य स्वागत
Previous Articleगढ़पुरा थाना क्षेत्र में ई रिक्सा पलटने से आधे दर्जन लोग घायल
Next Article भाजयुमो बारीडीह मंडल में परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई