झारखंड प्रदेश इंटक के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज बताया कि झारखंड प्रदेश इंटक कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग आगामी 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जा रही है कोविड-19 के मद्देनजर इस राज्य स्तरीय मीटिंग को वर्चुअल ही आयोजित किया जा रहा है इस मीटिंग को राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डाक्टर जी संजीवा रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे एवं मीटिंग का शुभारंभ प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे के स्वागत संबोधन से प्रारंभ होगा उसके उपरांत राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी मीटिंग मे वित्तीय मुद्दों समेत सांगठनिक मुद्दों झारखंड इंटक के अधीन कार्यरत यूनियनों के मान्यता के संदर्भ में असंगठित क्षेत्र में इंटक द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी एवं आगे की रणनीति तय की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने मीटिंग के लिए सभी पदाधिकारियों को सूचना सोशल मीडिया के राज्य के संयोजक श्री दिलीप भारद्वाज के माध्यम से प्रेषित की है श्री तिवारी ने इंटक के सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी के सदस्यों को इस बैठक में भाग लेने की अपील की है
झारखंड प्रदेश इंटक कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग आगामी 27 फरवरी को: राकेश तिवारी
Previous Articleप्रभुनाथ सिंह ने अपना 11वां एसडीपी डोनेशन किया
Next Article वीरपुर ने धबौली को 37 रनों से हराया