पश्चिम सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के सह प्रभारी बने राकेश साहू
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा एलोवेरा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के स्वीकृति से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी शशि सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव पदाधिकारियों को जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किया गया हैं। जमशेदपुर के काशीडीह निवासी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू को पश्चिम सिंहभूम जिला का सह प्रभारी बनाया गया हैं। इसके लिए राकेश साहू ने प्रदेश के अध्यक्ष अभिजीत एवं प्रभारी शशि के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। राकेश ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे पूरी ईमानदरी से निभाउंगा। साहू ने बताया कि 13 अप्रैल रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा कांग्रेस ऑफिस में जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं क्षेत्र में संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। इस उद्देश्य से रविवार को एक दिवसीय दौरा का कार्यक्रम रखा गया है। कल जमशेदपुर से सुबह 10 बजे पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।