राकेश तिवारी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज कड़ाके कि ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच सोनारी स्थित अपने आवास पर कंबल का वितरण किया विदित हो कि आज श्री तिवारी के माता के 11वीं पुण्यतिथि का दिन था उन्होंने कहा विगत कुछ दिनों से शहर में एवं पूरे झारखंड समेत कोलाहन में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसलिए जरूरतमंदों को ठंड से बचाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है उन्होंने कहा करोना काल में भी जरूरतमंदों के बीच लगातार हर क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण हमने किया जरूरतमंद लोगों की सेवा करके ख़ुशी का एहसास होता है समाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों को सेवा भावना से हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हम तो कोई मंत्री विधायक नहीं लेकिन अपने छोटे स्तर पर ही जितना बन पड़ता है लोगों की मदद करते रहते हैं