बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बलिया( बेगूसराय)
बलिया नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूरे आस्था हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से पवित्रता के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। वहीं छठ पर्व को लेकर नगर परिषद की ओर से सभी घाटों पर समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त थी। राष्ट्रपति के द्वारा मनोनीत भाजपा के राज सभा सांसद स्थानीय मनशेरपुर के निवासी राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी अपने घर पर डूबते और उगते सूरज कोअर्ध्य देकर छठ पर्व मनाया गया। वही नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जिला परिषद पोखर, धर्मशाला पोखर चमरिया मैदान ,परवल टोला घाट, लखमीनिया से च्च्याही बांध पर हजारों लोग घाट पर उपस्थित होकर डूबते सूर्य को एवं उगते सूरज को अर्घ देकर लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया । पूरे आस्था के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ महापर्व छठ का समापन हो गया है। लखमीनिया के च्छयाही बांध पर प्रहलाद कुमार के द्वारा छठ व्रतियों के लिए विशेष सुविधा की गई थी। वही सुरक्षा का कमान बलिया एसडीओ रोहित कुमार ,डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, वीडियो सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार, बलिया थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रामप्रताप पासवान कमान संभाल रखे थे। सभी घाटों पर सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर छठ पर्व को संपन्न कराने में लगे हुए थे। बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दियारा क्षेत्र के शादीपुर दियारा गंगा तट पर एक भी प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती नहीं देखा गया, नौरंगा दियारा, परमानंदपुर, हसनपुर, कस्बा ,बिशनपुर, ताजपुर, मीर अलीपुर, भवानंदपुर, सहित सभी दियारा क्षेत्र के घाटों पर छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। बड़ी बलिया दक्षिणी, पोखरिया, नुजमपुर, मैं भी छठ पर्व मोहल्ला एवं घरों में घाट बना बना कर मनाया गया। बलिया नगर परिषद की ओर से नगर परिषद के अंतर्गत सभी छठ घाटों पर सीसी टीवी कैमरा ,रोशनी की व्यवस्था, साफ-सफाई ,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव युद्ध स्तर पर किया गया था।