राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पहुंचे राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह के पैतृक आवास पर
दियारा विकास समिति द्वारा आयोजित दियारा क्षेत्र में गंगा नदी से हो रहे कटाव के निदान पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड अंतर्गत मेरे गांव शिवनगर पहुंचे.संपादक के छोटा भाई पत्रकार कृष्ण कुमार ने उनका अभिनंदन किया
कार्यक्रम के बाद उन्होंने संपादक के घर पर भोजन भी किया. एवं लोगों को कटाव से मुक्ति दिलाने का विश्वास भी दिलाया
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*