राज कुमार सिंह उपाध्यक्ष किसान मोर्चा झारखण्ड प्रदेश सह उपाध्यक्ष जिला परिषद ने सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत बागबेड़ा निवासी अभिलाष महतो परिवार को पहुंचायी मदद
ज्ञात हो कि बागबेड़ा निवासी अभिलाष महतो मात्र 35-36 वर्ष की आयु में ही कोरोना ने उनके परिवार और परिजनों से छीन लिया। उनकी पत्नी सुमित्रा महतो और तीन छोटे बच्चे रितिक, रोहित और बेटी रुम्पा का सहारा छिन गया। आज राजकुमार सिंह ने उनसे मिलकर आर्थिक सहायता दी है। रितिक श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में पढ़ता है तथा उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय लिया है। आगे भी इस परिवार की अच्छी तरह देखभाल हो, इसका ध्यान रखूंगा।
श्री सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा निर्धारित “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत मैंने यह दायित्व अपने ऊपर लिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह मुझे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।