75 वे स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोंगो को राजेश शुक्ल ने शुभकामनाएं दी
दर्जनों स्वतंत्रता सेनानियों को राजेश शुक्ल ने किया सम्मानित
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोंगो को बधाई दिया है तथा आशा व्यक्त किया है कि देश सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनेंगा।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा है कि देश की आजादी के लिए जिस प्रकार लोंगो ने आहुति दी आज उनसे हमे प्रेरणा मिलती है। उनसे प्रेरणा ग्रहण कर युवा वर्ग को भारत को सभी क्षेत्रों में संकल्प के साथ आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभानी है। तभी ही हम सभी क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भूमिका अदा कर पायेंगे। इस अवसर पर श्री शुक्ल को अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया।
श्री शुक्ल ने आज स्वतंत्रता दिवस पर दर्जनों स्वतंत्रता सेनानियो को अंगबस्त्र और शाल भेंटकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के बीच कापी ,किताब और कलम का वितरण भी श्री शुक्ल ने अपने हाथों से किया।
श्री शुक्ल ने अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के झारखंड प्रदेश मुख्यालय पर झंडा फ़हराया। उन्होंने अधिवक्ताओं से देश मे व्याप्त चुनौतियों के समाधान के लिए अपने इतिहास से प्रेरणा ग्रहण कर समाज का मार्गदर्शन करने और समाज को हर दिशा में सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने अधिवक्ताओं से समाज के सभी वर्गों के लोंगो को कानूनी रूप से जागरूक बनाने में मदद करने की भी अपील की।